Monday , December 23 2024

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन जल्द प्रस्ताव पास

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कुल 19 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए। उनमें से बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन समेत 15 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एसपीवी का गठन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।प्रदेश में नगर निकायों में आकांक्षी नगर योजना लागू किए जाने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव को हरी झण्डी। गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी।

शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना के लिए आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। अब बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर यह प्राधिकरण काम करेगा।

पर्यटन विभाग के बंद व घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के संबंध में आए प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय को लेकर प्रस्ताव पास हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी, मुख्य आरक्षी को प्रदत्त साइकिल भत्ता को मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित कर इसे 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। संभल की पुलिस लाइन में आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में आए प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी। औरैया के पुलिस लाइन में आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना हेतु आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ। लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में आए प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है। उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में आए प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।