बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढंग से दिया जा रहा है बिजली का बिल
विद्युत उपखंड जगतपुर के अधिकारी नहीं उठाते फोन
क्या घर बैठे मीटर रीडर भेज देते हैं मीटर रीडिंग?
आखिर विधायक के हस्तक्षेप के बाद भी क्यों नहीं सुधर रहे बिजली विभाग के अधिकारी??
ऊंचाहार रायबरेली । बिजली विभाग लगातार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। बिजली विभाग पहले भी झोपड़ी वालों को लाखों का बिल देने के लिए भी सुर्खियों में रह चुका है । विधानसभा में स्थानीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने भी इस मुद्दे को गहनता से उठाया था। जिसके बावजूद भी बिजली विभाग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। ताजा मामला ऐहारी बुजुर्ग के झमनी का पुरवा गांव का है । गांव निवासी सिद्धराज पाण्डेय के जून और जुलाई माह की मीटर रीडिंग 41 थी लेकिन बिल उन्हें 82 मीटर रीडिंग का दिया गया और कहा गया की 03अगस्त तक जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जायेगा। मीटर रीडिंग दोगुना दिए जाने से एक बात स्पष्ट हो रही है की बिजली विभाग घर बैठे मीटर रीडिंग लिखकर मनमाने तरीके से बिल भेज रहा है जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही जब जेई जगतपुर को फोन किया जाता है तो फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं।
अब ऐसे में योगी सरकार ऐसे मनमाने कर्मचारियों पर कुछ कार्यवाही करती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।