प्रतापगढ़। दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या को लेकर पुलिस ने रविवार की रात पति समेत ससुरालीजनांे के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के कैथौला कोला वन के महन्त खान की बेटी शबाना बानो का निकाह लीलापुर थाने के सिंधौर नौतीरा गांव मे बुदुल के पुत्र शमसाद से वर्ष 2012 में हुआ था। शादी के बाद से ही आरोप है कि पति व सास ससुर मृतका को दहेज के लिए प्रताडित करने लगे। मृतका के दो बच्चे हुए। बच्चे उसकी ससुराल मे पति के साथ रहते हैं। दहेज प्रताडना को लेकर ससुरालीजनो ने बीते वर्ष 2021 मे पन्द्रह नवंबर को शबाना को ससुराल से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके रहने लगी। बीच बीच मे शबाना बच्चो से मिलने अपनी ससुराल जाया करती थी। तीन फरवरी को शबाना बच्चो से मिलने खाने पीने का सामान लेकर ससुराल गयी। वहां पति तथा सास ससुर ने उसे बच्चो से नही मिलने दिया और गाली देकर दोबारा आने पर जानलेवा धमकी दी। इसके बाद शबाना क्षुब्ध होकर लौटी और कैथौला बाजार मे जहर खा लिया। चार फरवरी को मायके वालो को जानकारी हुई कि शबाना कैथौला बाजार मे बेहोश पडी है। उसे लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां गंभीर दशा मे चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान शबाना की मौत हो गयी। सोमवार की रात मृतका के भाई नासिम की तहरीर पर पति शमसाद तथा ससुर बुदुल व सास रैफुला बानो के खिलाफ दहेज प्रताडना व धमकी एवं आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।