प्रतापगढ़। नगर स्थित मदर मैरी एवं जीसस कान्वेंट स्कूल में शनिवार को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चार मेधावियों की सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रवेश परीक्षा मे विद्यालय के छात्र विपिन वर्मा रामपुर बावली, सतीश सरोज खालसा सादात, आर्या सिंह गौराडांड तथा निहाल सिंह का पुरवा की प्राची मौर्या ने उत्कृष्ट अंको के साथ सफलता का परचम लहराया है। मेधावियो ने सफलता का श्रेय प्रबंधक मनोज कुमार सिंह तथा प्रधानाचार्य शबाना खॉन एवं शिक्षको की मेहनत के साथ करायी गयी तैयारी व बेहतर शैक्षिक माहौल को दिया। सफलता पर विद्यालय मे आयोजित सम्मान समारोह में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने सफल मेधावियो को शाल तथा प्रमाण पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक सुनील यादव, शिवशंकर सिंह, मनीषा सिंह, गंुजन शुक्ला, उज्ज्वल सिंह, अनूप विश्वकर्मा, ओम यादव, नसरीन बानो, अर्चना विश्वकर्मा, प्रतिमा सिंह, शुभी जायसवाल व प्रदीप सिंह आदि रहे।