फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेसहन के समीप तीन दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से जीजा की मौके पर मौत हो गई थी वहीं साला गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी आज सुबह मौत हो गई।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी स्व0 प्यारेलाल का 24 वर्षीय पुत्र प्रकाश 21 फरवरी को अपने जीजा राजकरन निवासी धनीपुर थाना ललौली के साथ बाइक द्वारा जीजा की बहन ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान खेसहन की समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे जीजा राजकरन की मौके पर मौत हो गई वहीं साला प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहॉ से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था। परिजन गुरूवार की दोपहर कानपुर से प्रकाश को घर ले आये और आज सुबह हालत बिगड़ जाने पर कानपुर ले जा रहे थे। तभी गांव के बाहर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।