फतेहपुर। जिला अपराध निरोधक समिति समिति द्वारा शहर क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज में अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समिति का विस्तार कर पदाधिकारियों एवं सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम एवं क्षेत्राधिकारी थरियाव दिनेश मिश्रा मौजूद रहे।
समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने समिति का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाते हुए परिचय पत्र वितरित किए। समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम एवं क्षेत्राधिकारी दिनेश मिश्रा को अंग वस्त्र पहनाकर प्रतीक देकर सम्मानित किया। गोष्ठी में उप जिलाधिकारी सदर ने अवधेश निगम ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के साथ अपराध निरोधक समिति जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए के सेतु का काम करती है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। क्षेत्राधिकारी दिनेश मिश्रा ने समिति के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सबको अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा ताकि कोई अपराधी न बन सके। गोष्ठी में समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने आए हुए अतिथियों एवं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्ठी का कुशल संचालन जयप्रकाश सिद्धराज ने किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से हर्देश श्रीवास्तव, हरिओम रस्तोगी, राम सजीवन साहू, सतीश चंद्र शिवहरे, आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी, केशव प्रसाद त्रिपाठी, डॉ विनय अरोड़ा, शेर आलम, प्रमोद विक्रम, निर्भय गुप्ता एडवोकेट, जवाहर जायसवाल, कैलाश चंद पुरवार, राधेश्याम हयारण, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, दिवाकर जायसवाल, राम बाबू रस्तोगी, आचार्य रविशंकर, गणेश प्रसाद रस्तोगी, जितेंद्र त्रिवेदी, बाबूलाल शर्मा, अजय कुमार जैन, राम प्रकाश सोनी, विनोद गुप्ता, राकेश सोनी, घनश्याम गुप्ता, सुधीर शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, गौरव गुप्ता एडवोकेट, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण मौजूद रहे।