- 25 साल से पानी के लिए तरस रहे ग्रामीणों को यश पांडे ने दिया जीवनदान
रायबरेली..सलोन तहसील के अंतर्गत ग्राम केवलपुर माफी में लगभग 25 सालों से पानी की समस्या को लेकर आए दिन लोग शिकायती पत्र तहसील व जिला प्रशासन के दफ्तरों में देते रहे लेकिन किसी प्रकार से कोई मदद उन तक नहीं पहुंच सकी जब इस बारे में यश राकेश पांडे जो कि युवा समाजसेवी है उनको पता चला तो उन्होंने पीड़ित परिवार को इस समस्या से निदान कराने की ठान ली यस राकेश पांडे द्वारा आरके फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ भारती पांडे की तरफ से हैंडपंप लगवा कर 25 सालों की समस्या का निदान कर दिया जिसकी क्षेत्र में चर्चा हो रही है आपको बता दें कि जनपद रायबरेली के युवा समाजसेवी उभरते हुए चेहरों में एक यश पांडे ने अपनी माता के नाम पर नल लगवा कर साबित कर दिया कि समाज सेवा करना ही समाज सेवी कहने का पहला कर्तव्य है सिर्फ बैनर और पोस्टर में समाजसेवी लिखने से कोई समाज सेवक नहीं बन जाता जमीन पर उतर कर समाज के बीच में काम करना ही समाज सेवक कहलाता है आज साबित कर दिया है रायबरेली के युवा समाजसेवी यश पांडे ने यश पांडे ने कहा कि हमारा पहला कर्तव्य है कि हर गरीब के कंधे से कंधा मिलाकर चलना उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि हर गरीब जिस प्रकार से मैं मदद करने लायक मैं हर समय मैं उनके साथ रहूंगा जिस तरीके से मदद करने लायक हूं मैं मदद करूंगा कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करूंगा इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने यश पांडे का हौसला बढ़ाया कहा कि आप संघर्ष करते रहिए हम सब आपके साथ हैंं।