Monday , December 16 2024

फतेहपुर जनपद की प्रमुख खबरें…

ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास एनएच-2 में मंगलवार की देर शाम दुकान बंद कर पैदल घर जा रहे 32 वर्षीय युवक को पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली केे मानू का पुरवा निवासी स्व. अमित प्रसाद का पुत्र दिनेश कुमार की पूर्वी बाईपास के समीप सैलून की दुकान थी। देर शाम दुकान बंद कर वह पैदल घर जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे से कुछ दूर पहुंचा उसी समय पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे पीछे से रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
———————————————————————————–
बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के सहिली गांव के समीप मंगलवार की देर शाम खेत से पैदल घर वापस आ रही 60 वर्षीय वृद्धा को विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सहिली गांव निवासी रामपाल सिंह की पत्नी देवरती मंगलवार की शाम खेत से घर वापस आ रही थी जब वह सड़क पार करने लगी इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
————————————————————————————
ट्रक की चपेट में आकर जीजा की मौत, साला घायल
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से जीजा व साला गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने जीजा को मृत घोषित कर दिया। वहीं साले की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव निवासी बाबूलाल का 28 वर्षीय पुत्र राजकरन अपने साले प्रकाश निवासी लक्ष्मणपुर थाना राधानगर के साथ बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही यह लोग खेसहन गांव के समीप पहुंचे उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे जीजा व साला गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने जीजा राजकरन को मृत घोषित कर दिया वहीं साला प्रकाश की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
————————————————————————————

12 पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बुधवार की सुबह पुलिस ने एक दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ललौली थानाध्यक्ष दो, गाजीपुर दो, थरियांव दो, हथगांव दो तथा सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष ने चार लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
———————————————————————————–
तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तमंचा-कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थाने के उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार कटियार अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर मो. उमर पुत्र अल्ला रक्खा निवासी मुहल्ला मालिकपुर कस्बा जहानाबाद को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक बारह बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।