प्रतापगढ़। एसडीएम के तबादले का फरमान जारी होने पर मंगलवार से तहसील में अधिवक्ताओं व प्रशासन के बीच पिछले दो तीन महीने से बने गतिरोध पर आखिरकार विराम लग ही गया। स्थानांतरित एसडीएम सौम्य मिश्र पिछले वर्ष तीस जून को लालगंज एसडीएम का कार्यभार संभाला था। कार्यभार ग्रहण करने के लगभग तीन-चार माह बाद ही वकीलो से पंगा के चलते वह सुर्खियों मे आ गये। वकीलों का एसडीएम के साथ दो तीन चरणो मे हुआ पंगा तहसील मे लम्बे आंदोलन का भी कारण बना। यहां तक कि अधिवक्ताओं ने एडीएम की अध्यक्षता मे पिछले समाधान दिवस का बहिष्कार कर एसडीएम के तबादले की मांग उठाई थी। जूनियर बार प्रतापगढ़ के अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र व महामंत्री संतोष नारायण तिवारी के साथ लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी डीएम डा. नितिन बंसल से मिलकर कई बार एसडीएम को वापस बुलाए जाने की गुहार भी की। डीएम के निर्देश पर पहले चरण मे सीआरओ तथा दूसरे चरण मे एडीएम ने वकीलों से वार्ता कर समाधान का प्रयास भी किया। एडीएम के आश्वासन पर वकीलों ने जूनियर बार के अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र के भरोसे पिछले माह अपना आंदोलन स्थगित भी कर दिया। हालांकि सोमवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे कार्यकारिणी ने फिर जूनियर बार के अध्यक्ष को प्रस्ताव भेजकर एसडीएम के तबादले पर जोर दिया। सोमवार की देर रात डीएम ने एसडीएम सौम्य मिश्र के यहां से अन्यत्र रानीगंज तहसील में एसडीएम पद पर तबादले का फरमान सुना दिया। मंगलवार को नए एसडीएम उदयभान सिंह ने तहसील पहुंचकर अपना कामकाज संभाल भी लिया। सात माह के कार्यकाल में अपनी कार्यशैली को लेकर एसडीएम सौम्य मिश्र कई बार सुर्खियों मे देखे गये। मंगलवार को एसडीएम के तबादले पर जहां ज्यादातर कर्मचारियों को भी अंदर ही अंदर खुशमिजाज देखा गया वहीं वकीलों के बीच भी तबादले की चर्चा अपनी सफलताओं मे आंकी जाने की तैर रही दिखी। हालांकि संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि एसडीएम का स्थानांतरण जिलाधिकारी का प्रशासनिक स्वविवेक का निर्णय है। डीएम पर लालगंज के वकीलों को भरोसा बना हुआ था। ऐसे मे भले ही यह स्थानांतरण की स्वाभाविक प्रक्रिया हो सकती है। हम अधिवक्तागण डीएम के फैसले का सम्मान करते हैं। लालगंज में एसडीएम का कार्यभार संभालने के पहले एसडीएम सौम्य मिश्र सदर तहसील में एसडीएम न्यायिक पद पर भी तैनात रह चुकें हैं।