प्रतापगढ़। नकल रोकने पर प्रशासन का जोर इस बार शोर के अलावा कहीं से भी प्रभावी नही हो पा रहा है। मुन्ना भाई पर अंकुश लगाने मे शिक्षा विभाग पूरी तरह से परीक्षा के प्रारंभिक चरण मे ही विफल देखा जा रहा है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा मे प्रथम पाली के गणित विषय मे सांगीपुर थाना क्षेत्र मे दो परीक्षा केन्द्रों पर मुन्ना भाई दबोचे गये। सांगीपुर के बेनीमाधव इण्टर कालेज सिलौधी में परीक्षा केंद्र के सचल दल द्वारा परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे छात्र द्वारा परीक्षा देते समय उसे धर दबोचा गया। सचल दल की जांच पड़ताल में थरिया गांव के शिवम पटेल पुत्र राजेश पटेल हाईस्कूल का परीक्षार्थी है। उसकी जगह इसी गांव का शिवशंकर गौड का पुत्र सचिन शिवम की जगह परीक्षा दे रहा था। आरोपी को दबोचने के बाद केन्द्र व्यवस्थापक अरूण कुमार सिंह ने पुलिस को सूचना दी। सांगीपुर पुलिस आरोपी को हिरासत मे लेकर थाने पहुंची। केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर आरोपी शिवशंकर गौड के खिलाफ जालसाजी तथा धोखाधडी का पुलिस ने केस दर्ज किया। वहीं सांगीपुर थाना क्षेत्र के ही पहाड़पुर के समीप ज्ञानीपुर स्थित पं. रामसुख इण्टर कालेज में भी हाईस्कूल की परीक्षा मे दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा आरोपी सचल दल द्वारा धर दबोचा गया। केंद्र व्यवस्थापक प्रवीण कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर पकडे गए आरोपी अजीत शर्मा पुत्र अवधेश को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। अजीत अपने छोटे भाई अर्पित शर्मा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने आरोपी अजीत शर्मा के खिलाफ भी परीक्षा अधिनियम समेत धोखाधडी आदि गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। सांगीपुर एसओ जितेन्द्र सिंह का कहना है कि आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन्हें जेल भेजा जाएगा। बतादें बोर्ड परीक्षा के पहले दिन भी सांगीपुर के सर्वोदय इण्टर कालेज मे हाईस्कूल प्रथम पाली की हिन्दी की परीक्षा में भी एक मुन्ना भाई एडीआईओएस द्वारा दबोचा गया था।