Thursday , December 19 2024

आवास के लिए तीन साल से भटक रही महिला ,नहीं मिला आवास

रायबरेली (अमर चेतना)छतोह ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हरी रामपुर तिर्रा निवासी महिला पिछले तीन सालों से आवास के लिए भटक रही है ।परंतु अधिकारियों द्वारा हीला हवाली के चलते अभी तक महिला को आवास नहीं मिल पा रहा है थक हार कर महिला ने जिले के डीएम को शिकायती पत्र देकर जांच कराकर आवास दिलाने की मांग की है उक्त गांव निवासी आशा देवी पत्नी लल्लन प्रसाद शर्मा ने जिले के डीएम को शिकायती पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनका आवास प्लस में नाम अंकित है आवास प्लस में नाम अंकित हुए लगभग तीन वर्ष हो चुके हैं परंतु अभी तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है साथ ही महिला ने बताया कि कच्चे मकान में रहती हूं आधा घर गिर चुका है जो बचा है वह भी कभी भी गिर सकता है।