Sunday , December 22 2024

फतेहपुर: जमीन के लालच में पुत्र ने की पिता की हत्या

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की आधी रात को एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या के आरोपित ने सड़क हादसा दिखाने के लिए शव को हाईवे किनारे फेंका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोंघन गांव निवासी बचान सिंह(67) का क्षत-विक्षत शव मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे-दो के किनारे मिला। पुत्र जालिम सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे भाई संजय सिंह पिता बचान पर जमीन लिखने का अक्सर दबाव बनाता रहता था। पिता के इनकार करने पर उसने बीती रात धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बचान सिंह का पुत्र संजय सिंह अपने पिता से जमीन लिखवाना चाहता था। पिता के मना करने पर पुत्र ने हत्या कर शव को हाईवे पर फेंक दिया। संजय सिंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है। मृतक के दूसरे पुत्र जालिम सिंह की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपित संजय सिंह को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।