Tuesday , December 17 2024

मीरजापुर: पिकअप समेत नौ गौवंश बरामद, तस्कर फरार

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से तस्करी कर ले जाए जा रहे नौ गोवंश समेत एक पिकअप को मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है। वाहन चालक और तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस अज्ञात चालक व तस्करों के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
लालगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक पिकअप पर गो-तस्करी कर गोवंश ले जाए जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप को पकड़ लिया। लेकिन पिकअप चालक और तस्कर भागने में सफल रहे। बरामद की गई बिना नंबर की पिकअप को थाने पर लाया गया और उसमें लदे नौ गोवंशों को पुलिस ने गौशाला में सुपूर्द कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानूप्रिया ने बताया कि गौवंशों को पिकअप पर लेकर जाने की सूचना मिलने पर हमाराहियों के साथ मौके पहुंचकर पिकअप बरामद कर लिया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।