Sunday , December 22 2024

बाबा घुइसरनाथ धाम से सदैव मिली है विकास की नई संकल्पनाएं-प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम में अटठाईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव का रविवार की रात्रि समारोहपूर्वक समापन किया गया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बतौर मुख्यअतिथि कहा कि बाबा घुइसरनाथ की पूजा तथा अर्चना सदैव रामपुरखास को विकास तथा अमन की ऊर्जा प्रदान किया करती है। उन्होनें कहा कि बाबा धाम से सदैव रामपुर खास को विकास की नई संकल्पनाएं की शक्ति भी मिला करती है। अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि जनता के जोश और विश्वास की ताकत पर महोत्सव को सदैव भव्य से भव्यतम बनाए रखने का उनका पवित्र संकल्प और मजबूत होगा। समारोह मे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने साहित्य तथा पत्रकारिता एवं सामाजिक सेवा के जरिये राष्ट्रीय एकता मे अमूल्य योगदान के लिये महोत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रमेश रामनाथ यादव व शैलेश तिवारी तथा जान मोहम्मद एवं शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य राममिलन तिवारी तथा साहित्यकार सुरेश अकेला को महोत्सव आयोजन समिति की ओर से अभिनंदन पत्र एवं शॉल तथा मोमेण्टो प्रदान कर सारस्वत सम्मान से नवाजा गया।

विशिष्ट अतिथि एआईएमटी लखनऊ के निदेशक अम्बिका मिश्र रहे। समापन समारोह में सिविल जज कुंवर दिव्यदर्शी, एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र, एसडीएम सौम्य मिश्र, सीओ रामसूरत सोनकर भी मौजूद रहे। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। स्वागत विधायक मोना के पुत्र राघव मिश्र व आभार सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू ने जताया। संयोजन प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने किया। इस मौके पर नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सुधाकर पाण्डेय, डा. अमिताभ शुक्ल, रामबोध शुक्ल, सुरेंद्र सिंह ददन, आशीष उपाध्याय, लाल अभिषेक प्रताप सिंह, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, आशुतोष मिश्र आदि रहे।