रिर्पोट: अविनाश पाण्डेय
मो ०:8400971792
रायबरेली– उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डलमऊ जिला अध्यक्ष वैश्य समाज रामगोपाल वैश्य एवं नगर कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, कृष्ण कुमार साहू, दीपक गुप्ता के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलकर पहले से उन्नाव से लालगंज तक घोषित हुए एनएच जो कि अब यह एनएच लालगंज से ऊंचाहार तक वाया मुराई बाग़ घोषित हो गया है, एनएच घोषित होने से मुराई बाग कस्बे की दोनों पटरी पर हजारों की संख्या में बनी दुकानें एवं मकान नष्ट हो जाएंगे जिससे लोग बेघर एवम बेरोजगार हो जाएंगे, इन्हीं समस्याओं को कैबिनेट मंत्री से मिलकर अवगत कराया की मुराई बाग में बाईपास बनना अति आवश्यक है, जिससे कि लोग बेघर एवम बेरोजगार ना हो, तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसमे प्रयागराज – दीनगंज सम्पर्क मार्ग पर बने नहर का पुल काफी अरसे से टूटा हुआ है जो कि दीनगंज गांव को मुख्य प्रयागराज मार्ग से जोड़ता है, दीनगंज बाजार क्षेत्र की काफी अच्छी बाजार है जिससे कि वहाँ आने जाने वाले व्यापारियों एवम गांव के निवासियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा ।