फतेहपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के शांतीनगर स्थित विज्ञान भवन के समीप चोरी का सामान बेंचने के इरादे से खड़े चार लोगों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। पकड़े गये चोरों के पास से सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान व तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गये चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
कोतवाली परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग विज्ञान भवन के समीप चोरी का सामान बेंचने के इरादे से खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम नीरज कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम औरा निस्फी थाना चांदपुर, राशिद खान पुत्र शहजादे खान निवासी ग्राम कोड़ा जहानाबाद, अभिजीत उर्फ अपजित पुत्र सोभनाथ निवासी ग्राम रमसाहीपुर थाना मोहब्बतपुर पइंसा जनपद कौशांबी हाल पता ग्राम चक्की थाना मलवां व गणेश सोनी पुत्र ओमकार नाथ सोनी निवासी लालूगंज थाना जहानाबाद बताया। चोरों के पास से पुलिस ने पहली धातु की चेन, एक पीली धातु की अंगूठी, एक जोड़ी पायल, तीस हजार पांच सौ रूपये नकद, पीली धातु का बड़ा हार, एक मंगलसूत्र, एक मांगबेदी, एक पीली धातु की लाकेट, तीन अंगूठी के अलावा एक सब्बल, एक तमंचा, कारतूस व चार सुतली बम बरामद किए। सीओ ने बताया कि शहर के लोधीगंज मुहल्ले में मास्टर के घर के अलावा अन्य स्थानों से यह सामान चोरी किया गया था। पकड़े गये चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह, उपनिरीक्षक रामनरेश, अभिषेक यादव, दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दीप तिवारी, वीरेद्र पाल, गणेश कुमार रावत, योगेश कुमार, सर्विलांस प्रभारी राजेश सिंह, कांस्टेबल शिव सिंह, अजय कुमार व सनत कुमार शामिल रहे।