सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। वहीं, एक मालगाड़ी के करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हुआ है। इसके चलते 5 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, 10 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
ट्रैक पर आमने-सामने हुई इस टक्कर का पता लगते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। अफसरों के साथ आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेलवे ने कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की सूची जारी की है…