फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव करके धरना प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात जिला खाद्य अधिकारी अमरेंद्र त्रिवेदी को मांग पत्र सौंपा गया।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि पात्र व्यक्तियों के ऑनलाइन कराने के बावजूद भी विभाग द्वारा राशन कार्ड नहीं बनवाए जाते। कोटेदार प्रत्येक कार्ड में घटतौली करके राशन देते हैं और भोली भाली जनता को कई बार दौड़ आने के बाद गल्ला देते हैं। साथ ही साथ गैस एजेंसियों द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर 25 से 50 रूपये की अतिरिक्त वसूली की जाती है। जिस पर शीघ्र अंकुश लगाया जाए। यदि मांगों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही न की गई तो 15 दिन बाद एक मार्च से जिला पूर्ति कार्यालय में क्रमिक धरना प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, अर्जुन वैद्य, अनमोल शुक्ला, आचार्य विजय त्रिपाठी, राजाराम, सुनील कुमार गुप्ता, शिवा निषाद, कमलाकांत दुबे, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, सरला सिंह, नीलम यादव, सुनीता साहू, कीर्ति मिश्रा भी मौजूद रहे।