Tuesday , December 17 2024

एसपी ने जनसुनवाई कक्ष का किया उद्घाटन

फतेहपुर। पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से जहानाबाद थाने में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जहानाबाद थाने में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन करने पहुंचे एसपी राजेश कुमार सिंह का सर्किल सीओ व थाना प्रभारी ने इस्तकबाल किया। तत्पश्चात एसपी ने कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने प्रसन्नता जाहिर किया कि इस थाने में अब जनसुनवाई कक्ष बनकर तैयार हो गया है। उन्होने ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहां आने वाले फरियादियों की समस्याओं को रजिस्टर में अंकित करके समस्या का गुणवत्तापूर्ण व ईमानदारी से निस्तारण कराया जाये। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर संबंधित पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।