Wednesday , December 18 2024

राष्ट्रीय ध्वज वालेंटियर्स को मिला सम्मान

फतेहपुर। टीम तिरंगा सेव तिरंगा टीम के तरफ से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे के सम्मान में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में निरंतर निस्वार्थ भाव से राष्ट्रहित में सहयोग प्रदान करने वाले राष्ट्रीय ध्वज वालेंटियर्स को राष्ट्रीय ध्वज प्रतिष्ठा रक्षक सम्मान से बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे सदर अस्पताल के सामने 100 फिट राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के पास राष्ट्रीय ध्वज को सलामी एवं पुष्पहार कर सभी चयनित बंधुओं को टीम संस्थापक श्रेष्ठ रस्तोगी की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया। सम्मान हासिल करने वालों में यूथ आइकान डॉ अनुराग श्रीवास्तव, कुमार शेखर, सुशील कुमार, रामचंद्र सैनी, शमशाद, महिला अध्यक्ष प्रतिभा मिश्रा, प्रवीण कुमार गुप्ता, अमृतलाल मौर्य, अमित कुमार, अमित साहू, रामचंद्र निषाद, सुनील कुमार शामिल हैं। टीम संस्थापक ने कहा कि उनकी टीम लगातार राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है। राष्ट्रीय पर्वों पर तिरंगा फेंके नहीं हमें दें कार्यक्रम भी चलाया जाता है क्योंकि तमाम लोग राष्ट्रीय ध्वज को सड़कों व कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं। जिससे ध्वज का अपमान होता है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न करें। उन्होने सभी का आहवान किया कि इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।