मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव की आठ साल की बच्ची के साथ गांव के ही युवक ने दुराचार किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित बालिका को इलाज के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी कछवां रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि गांव स्थित शिव मंदिर पर पीड़ित बच्ची अपनी मां, दादी और बहन के साथ शिव चर्चा में गई थी। घर लौटे तो उसकी बड़ी बहन का कुछ कपड़ा मंदिर परिसर में छूट गया था। मां ने मंदिर पर छूटे कपड़े को लाने के लिए बच्ची को भेजा। आरोप है कि मंदिर पर पहले से मौजूद युवक ने बच्ची को पकड़कर मंदिर के बगल में स्थित सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। घटना के बाद पीड़ित बच्ची भागते हुए घर पहुंची और आपबीती बतायी। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर लोगों में भी काफी आक्रोश है।