हथगाम/फतेहपुर। हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या ने विकास खंड हथगाम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर मजरे मुगलानी पुर गांव में सीसी मार्ग का फीता काटकर लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। ऊषा मौर्या के गांव पहुंचते ही उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए।
उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ऊषा मौर्या ने कहा कि आज वह इस सड़क का लोकार्पण कर रही हैं यह आपकी ही देन है जो आपने उन्हें इस लायक बनाया। उनका प्रयास रहेगा कि प्रत्येक गांव को विधानसभा के अंतर्गत सभी गांव का सड़क बनाने का कार्य करेंगे और वह क्षेत्र में विकास दिखाना चाहती हैं। आपकी लड़ाई हमेशा जिले से लेकर सदन तक लड़ती रहेंगी। इस सड़क के निर्माण से गांव एवं क्षेत्रवासियों को वर्षा तथा अन्य दिनों में आने जाने में सुविधा प्रदान होगी। सड़क का निर्माण होने से गांव विकास की ओर बढ़ेगा और उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की समस्या के निराकरण के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने क्षेत्र की आई महिलाओं एवं जनता की समस्यायों को भी सुना और निराकरण कराने के लिए भी आश्वासन दिया। सभा में महिलाओं की संख्या बड़ी तादाद में उपस्थित रही। इस अवसर पर प्रधान राजेश यादव, प्रधान खतीब अहमद चौराई, ओमकार मौर्य, नेपाली यादव, सुधेश कुमार मौर्य, रंजीत कुमार मौर्य, दुर्गा प्रसाद, रामेंद्र यादव, श्रीमती, शोभा देवी सरोज देवी चंद्रावती, राजरानी, ऊषा देवी आदि उपस्थित रहे।