Monday , December 23 2024

छात्रा से दुष्कर्म और लूट के मामले में फरार आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

कानपुर। कल्याणपुर थाना पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म एवं लूट के मामले में फरार आरोपित चालक को दलहन रेलवे क्रॉसिंग के पास से मुठभेड़ में मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली से वह घायल है।
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चालक मंगल रावतपुर के मसवानपुर गांव में रहता है। दुष्कर्म और हत्या के प्रयास में दस साल की सजा काटकर अभियुक्त वर्ष 2017 में रिहा हुआ है। ऑटो चलाकर परिवार का भरण कर रहा था। उसने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की है, जिससे तीन बच्चे हैं।
डीसीपी ने बताया कि ककवन की एक छात्रा ने कल्यानपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया कि 11 फरवरी को वह एसएससी की परीक्षा देने कल्याणपुर आयी और होटल की तलाश कर रही थी। इस दौरान उसे एक ऑटो चालक मिला, जिसने सस्ता रूम दिलाने की बात कहकर ऑटो में बैठा लिया। कानपुर यूनिवर्सिटी के पास सुनसान जगह देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बैग लूटकर भाग निकला था। इस मामले में छात्रा ने थाना में लूट और रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी।
एसीपी कल्याणपुर विकास पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी और लोकल इंटेलिजेंस के सहयोग से आरोपित मंगल को पहचान कर मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गोली लगने से वह घायल है, जिसे हैलट में प्राथमिक उपचार के बाद उसे न्यायालय में पेश करके जेल भेजा जाएगा।