फतेहपुर। मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओ की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने विकास कार्यों के अलावा लाभार्थीपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं की संबंधित अधिकारियों से बारी-बारी बिन्दुवार समीक्षा किया।
सीडीओ ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाये जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। गांव स्तर के लोग आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली निःशुल्क स्वस्थ सुविधा का लाभ ले सकें। स्वास्थ विभाग से संबंधित अन्य स्वास्थ सुविधाएं नागरिकों को संवेदनशीलता के साथ मुहैया कराएं। जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण समयावधि में कार्यदायी संस्थाये पूरा कराये। कार्य में शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सदर तहसील के भिटौरा विकास खंड के ग्राम पंचायत सिहार में लाभार्थी परक व जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभाग ग्राम पंचायत का सर्वे कर कैम्प लगाकर पात्रों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्रता के आधार पर शत प्रतिशत संतृप्त किया जाये। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के पहुंच मार्ग को देख ले और इसका स्टीमेट बनाकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए संपर्क मार्ग सही किये जायें। इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।