- सोसल मीडिया के माध्यम से पानी की समस्या का विधायक ने लिया संज्ञान,चौबीस घंटे में नल की आवश्यकता को पूरा किया
(अविनाश पाण्डेय)
रायबरेली (अमर चेतना)हरचंदपुर विकास खंड के बरगदहा ग्राम सभा मे विशुनपाल लोधी के बच्चे घर से काफी दूर पानी के लिए साइकिल पर कई बर्तन रखकर घर से काफी दूर पानी ले जाने के लिए आते जाते थे.कल हरचंद्रपुर विधायक राकेश सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से इस समस्या की जानकारी मिली।जिस पर विधायक राकेश सिंह ने चौबीस घंटे में अपने निजी खर्च से उस परिवार के नल की जरूरत को पूरा किया।
गौरतलब बात यह है कि क्षेत्र की जनता के लिए सरकारी धन से शहर में मकान से महल बनते तो देखा हैं लेकिन विधायक राकेश सिंह को देखिए जो अपनी जनता के लिए नित नए कार्यक्रम कर जनता की किसी न किसी प्रकार से हर सम्भव मदद तो करते ही रहते और क्षेत्र के विकास के लिए सरकार और जनता के बीच पुल बनकर आए दिन क्षेत्रीय जनता से जुड़े रहते हैं । लोग बताते हैं की पिछले पच्चीस सालों में जो विकास नही हुआ वह इन्होंने करने का प्रयास किया और कर दिखाया जहां बिजली नही थी वहां पहुँचाने का काम किया नहर नहीं आती थी किसानों के लिए नहर सफ़ाई कर नहरों में पानी लाने का काम किया.गरीबी से जूझ रहें परिवारों को आर्थिक मदद करते हुए उनकीं बच्चियों की शादी करवा कर पुण्य का कार्य भी करते रहते हैं। विधायक की क्षेत्र में खासी लोकप्रियता देखने को मिलती है। विधायक प्रतिनिधि रजत त्रिवेदी , आदित्य मिश्र बताते हैं कि पच्चीस वर्ष पहले विधानसभा काफ़ी पिछड़ी मानी जाती थी। लेकिन विधायक राकेश सिंह के अथक प्रयास से विधानसभा को नई पहचान मिली है।विकास में तेजी आई है।