Thursday , January 9 2025

फतेहपुर: नेशनल हाईवे पर दो कारें भिड़ीं, 05 सवारी घायल

फतेहपुर। जिले में रविवार को नेशनल हाईवे-2 पर बने कट के पास एक कार पर पीछे से आ रही एक दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों कारों में सवार प़ांच लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को कानपुर भेजा है।
औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर स्थित बड़ाहार चौराहे पर बने कट पर कानपुर की ओर से आ रहे औग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी बाल गोविंद जैसे ही कार को कट से कानपुर की ओर घुमाया, पीछे से कानपुर की ओर जा रही अन्य कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाल गोविंद की कार सड़क किनारे बने आनंद सिंह के मकान की दीवार से जा टकराई। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। पीछे से टक्कर मारने वाली कार में सवार चार लोगों को भी हल्की चोटें आई। वह लोग कार से उतर कर दूसरी कार की स्टेरिंग में घायलावस्था में फंसे बाल गोविंद के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आये और मारपीट करने वाले कार सवारों की पिटाई कर दी। जिनमें से एक व्यक्ति स्वयं को लखनऊ में तैनात सब इंस्पेक्टर बता रहा था।
घटनास्थल पर पहुंचे औंग थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया कि कानपुर नगर की बिधनू थाना क्षेत्र के गांव पसय का पुरवा निवासी सत्येंद्र सिंह, उनका भाई शैलेंद्र सिंह सहित दो अन्य लोग कार में सवार थे। टक्कर के बाद बाल गोविंद को गंभीर हालत में कानपुर रिफर कर दिया गया है दूसरी कार में सवार चारों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया कि अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलते ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों कारों को थाना परिसर में लाकर खड़ा करा दिया गया है।