Monday , December 23 2024

जरूरतमंद मरीजों के लिए सदस्यों ने किया रक्तदान

फतेहपुर। जरूरतमंद मरीज प्रदीप साहू पुत्र शिव अवतार की डायलिसिस जिला अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह होती है जिसके चलते मरीज प्रदीप को रक्त की कमी बनी रहती है। जिला अस्पताल में एबी पॉजिटिव की कमी के कारण मरीज के तीमारदार मरीज के भाई अजय साहू काफी परेशान थे। संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य गुरमीत को मरीज की जरूरत के बारे में पता चलते ही केस को ग्रुप में डालते ही सदस्य शांतीनगर निवासी राजेन्द्र सिंह अपने भाई बचपन प्ले स्कूल के मैनेजर रोहिताभ सोलंकी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। मरीज अजय साहू व अन्य जरूरतमन्द मरीज के लिए दोनों भाइयों ने रक्तदान किया। कहा कि जरूरतमंद मरीज को रक्त की अवश्यकता कभी भी पड़ सकती है और युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिये। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, गौरव व जिला अस्पताल सीनियर लैब टेक्नीशियन सोशल सिंह उपस्थित रहे।