Monday , December 23 2024

धैर्य व लगन से परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करना संभव: प्राची

फतेहपुर। शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में शनिवार को कक्षा बारह के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जहां एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी वहीं छात्रों को विदाई दी गई। वक्ताओं ने कहा कि धैर्य व लगन से परीक्षा में सर्वोत्तम अंक हासिल किए जा सकते हैं। इसलिए मेहनत करके अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन करें।
विदाई समारोह का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक इजी० प्राची श्रीवास्तव, प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रशासक लालजी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ० पद्मालया दास चौधरी, अमित श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने आए हुए अतिथियों व सभी सम्मानित शासकीय व प्रबंध समिति को तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया। प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों व सम्मानित विशिष्टगणों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए बच्चों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। निदेशक इजी० प्राची श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में बोर्ड परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वोतम अंक व उन्नति प्राप्त करना संभव है। कक्षा 12 के छात्र-छात्रओं की प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत कई विजेताओं का चयन किया गया। इसमें निर्णायक मंडल ने मिस्टर सीपीएस पुलकित तिवारी, मिस सीपीएस दिव्या आर्या को घोषित किया। इसके अलावा बेस्ट ऑरेटर अजूर्या श्रीवास्तव, बेस्ट स्पोटर्स पर्सनालिटी ब्वॉय शिवेन्द्र सिंह पाल, बेस्ट स्पोटर्स पर्सनालिटी गर्ल अंशिका पटेल, बेस्ट एक्टर अवॉर्ड नित्या उमराव, मिस ब्यूटीफुल सृष्टि सिंह, मिस्टर हैंडसम अरूण कुमार शुक्ला, दिव्या पाल और यश श्रीवास्तव को आईआईटी मेंस में बेहतर प्रदर्शन व अपने उत्कृष्ट योगदान व शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया। इन सभी सीपीएस स्टार्स के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई। संचालन कक्षा 11 की अर्पिता, आयुषी चौधरी और विदुषी ने किया। इस अवसर पर बिंदकी प्रधानाचार्य नितिन कुमार तिवारी, रेखा श्रीवास्तव, नीलम सिंह, अनुराधा श्रीवास्तव, प्रखर सिंह, विष्णु शुक्ला भी मौजूद रहे।