Monday , December 23 2024

6 दिन से हो रहा घटिया नाला निर्माण जिम्मेदार मौन

कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककोड़ा में क्षेत्र पंचायत निधि से नाला का निर्माण एक सप्ताह पूर्व शुरू कराया गया नाले के निर्माण में घटिया क्वालिटी के तीसरे दर्जे की पीली ईट का प्रयोग ठेकेदार द्वारा बेखौफ तरीके से किया जा रहा है मामले को लेकर क्षेत्र पंचायत से विकास भवन तक शिकायत हुई लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी घटिया क्वालिटी के पीले ईट से हो रहे नाला के निर्माण को रोकने के लिए अभी तक मौके पर अधिकारी नहीं पहुंचे हैं जिससे घटिया निर्माण में लगा ठेकेदार जल्द से जल्द नाला निर्माण पूरा कर सरकारी खजाने से लागत की दस लाख रुपए की रकम निकाल लेने के जुगाड़ में लगा है जिससे योजना से जुड़े अधिकारियों की सांठगांठ की संभावना प्रबल होती जा रही है मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी हुई है उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच करा कर कार्यवाही करेंगे अब सवाल उठता है कि जब सरकारी खजाना लूटा जा रहा हो तो लूट को रोकना है कि लूट होने के बाद लुटेरे को पकड़ कर जांच पड़ताल करनी होगी अजीब विडंबना है बेखौफ तरीके से नाला निर्माण में लूट मची है और अधिकारी जांच कराकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं घटिया निर्माण को 4 दिन बाद भी रोकने के लिए अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं बताया जाता है कि क्षेत्र पंचायत निधि से 10 लाख की लागत से नाला के निर्माण का ड्रामा अधिकारी और ठेकेदारों की सांठगांठ से किया गया है जिससे सरकारी खजाने से 10 लाख की रकम ड्रामेबाजी कर खजाने से निकाली जा सके क्षेत्र के लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घटिया निर्माण को ध्वस्त कराने सरकारी रकम की रिकवरी कराने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने और दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।