खागा/फतेहपुर। रजिस्ट्री कार्यालय में फर्जी बैनामे का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। अभिलेखों में जालसाजी करते हुए एक युवक ने दूसरे की करोड़ो की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर 22 सितम्बर 2022 गुरूवार को जमीन का असली मालिक रजिस्ट्ी कार्यालय पहुंचा, तो हंगामा मच गया। पीड़ित ने कोतवाली में पांच लोगों के विरूद्ध तहरीर दी।
पूरा मामला उप निबंधक कार्यालय से जुड़ा है। कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता मार्ग पर एक बेशकीमती जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी जगह किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके उसके नाम व पते से छोटेलाल पुत्र शीतल प्रसाद निवासी सोधियामई सिराथू-कौशाम्बी ने अपने करीबी साथी प्रेमनगर पुत्र राम किशुन निवासी सेमौरी, गंगा पुत्र दिरपाल निवासी तेंदुआ व अन्य अज्ञात भूमाफियों से मिलकर पीड़ित का आधार कार्ड लगाकर व गलत मोबाइल नंबर डालकर दो बीघा जमीन बैनामा करवा दिया। कोतवाली प्रभारी अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में एक आरोपित शैलेंद्र बहादुर फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में अब तक पांच लोगों को गंभीर धाराओं में जेल भेजा जा चुका है।