Monday , December 23 2024

फतेहपुर: आंध्र प्रदेश से लाकर यूपी में गांजा सप्लाई करने वाले दो अन्तरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र में सोमवार को चेकिंग के दौरान दो अन्तरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से डीसीएम सहित पांच कुंतल छह किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है।
ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक मोड़ तिराहा से करीब 250 मीटर पूर्व चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजस्थान राज्य के रहने वाला अनिल कुमार और हरियाणा निवासी श्रीभगवान है। अभियुक्तों के पास से मिली डीसीएम में तलाशी के दौरान पांच कुन्तल छह किलो 580 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इसकी एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि हम लोग विशाखापटनम से डीसीएम में गांजा लाते हैं, जिसमें गाड़ी में पुराने प्रयोग में लाये फर्नीचर आदि लोड कर लेते हैं, जिससे किसी को कोई शक न हो।यहां पर लाकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार के कई राज्यों में ब्रिक्री करते हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।