Tuesday , December 17 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य जब मंत्री थे तब उन्हें मानस की चौपाई याद नहीं आई: ओपी राजभर

वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर निशाना साधा। श्री रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को नासमझ बताते हुए ओपी राजभर ने कहा कि जब बसपा सरकार में मंत्री थे,तब मानस की ये चौपाई उन्हें याद नहीं आई।

ओमप्रकाश राजभर आदर्श गांव नागेपुर में पार्टी पदाधिकारी के यहां आयोजित त्रयोदशाह (तेरही)में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। स्वामी प्रसाद को निशाने पर लेकर कहा कि जब स्वामी प्रसाद मौर्य सत्ता में रहे तो न तो महिलाओं का अपमान समझ में आया और न ही पिछड़ों का। सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब लोटन राम निषाद ने यही बात कही, तो उनको पार्टी से निकाल दिया गया। अब स्वामी प्रसाद मौर्या यही बात बोल रहे हैं, तो उन्हें क्यों नहीं पार्टी से बाहर निकाल देते। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रामचरित मानस की प्रतियां जलाने पर रासुका की कार्यवाही से जुड़े सवाल पर राजभर ने कहा कि किसी मजहब या धर्म के खिलाफ कोई इस तरह की हरकत करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। संविधान में सभी धर्म को अपने-अपने तरीके से मानने का अधिकार है।