Monday , December 23 2024

संत रविदास की मनाई 646 वीं जयंती

फतेहपुर। संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की 646 वीं जयंती अलग-अलग अंदाज में मनाई गई। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और उनके बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया।
शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के समीप भानु प्रकाश गौतम के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने संत रविदास जी महाराज के समतामूलक समाज की परिकल्पना के संबंध में विस्तार से अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर रमेश बौद्ध, अतुल कुमार, राम विशाल, पवन कुमार, जगदीश, विनोद गौतम, कुसमा गौतम, नेहा गौतम, गीता देवी, पल्लवी, सिद्धार्थ गौतम, अंशु कुमार, राहुल, करन गौतम, इंद्रपाल, चंद्र पाल भी मौजूद रहे। वहीं ज्वालागंज स्थित सोहनलाल गौतम के आवास पर भी संत रविदास जी महाराज की जयंती मनाई गई। बौद्ध राजतिलक ने संत रविदास के जीवन के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। बताया कि संत रविदास जी का एक दोहा मुख्य रूप से प्रचलित था मन चंगा तो कठौती में गंगा। ऐसे संत के पद चिन्हों पर चलकर समाज की दिशा और दशा जरूर बदल जायेगी। कार्यक्रम में बौद्ध राजकुमार तिलक, सोहनला गौतम, गंगा सिंह, गुलाब सिंह, विनोद गौतम, जौहरी लाल, शत्रुघन लाल, कमल किशोर, दिलीप गौतम, नीरज कुमार बाल्मीकि, धर्म सिंह, राम खेलावन, जगदीश, पीके गौतम, रोहित कमार, अमित गौतम, गोलू गौतम, सुनता गौतम, ममता गौतम, सरस्वती, शांती, एकता, राजेंद्र कुमार फौजी, राम सुहावन चौधरी, सोनी आदि मौजूद रहे।