Monday , December 23 2024

अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया

वाशिंगटन अमेरिका के फाइटर पायलटों ने चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया । राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसके लिए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा, पायलटों ने सफलतापूर्वक बिना किसी नुकसान के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के फैसले के बाद एफ-22 लड़ाकू विमान ने कैरोलिना के तट पर उसे मार गिराया।
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि एफ-22 लड़ाकू विमान ने 9 एक्स सुपरसोनिक मिसाइल दागकर एक बार में ही चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया। माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ेगा।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि इस गुब्बारा ने पहली बार अलास्का में 28 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किय। 30 जनवरी को वह कनाडाई हवाई क्षेत्र में दिखा। 31 जनवरी को उत्तरी इडाहो में अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दोबारा आया।