Sunday , December 22 2024

सगे भाईयों ने अधेड़ को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलमी में शुक्रवार की देर शाम गांव के बाहर हाते में अलाव ताप रहे 48 वर्षीय अधेड़ को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही सगे भाईयों ने लाठी डण्डो से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या से जहॉ क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं मौके में पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरा भाग जाने में सफल रहा। घटनास्थल पर पहुंचे आलाधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। वहीं दूसरे हमलावर को गिरफ्तार करने के लिये थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिये है।
जानकारी के अनुसर सिलमी गांव निवासी स्व0 महेश प्रसाद तिवारी का पुत्र रज्जन उर्फ राजन तिवारी शुक्रवार की देर शाम लगभग 8 बजे गांव के बाहर हाते में बैठ अलाव ताप रहा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही स्व0 छोट्टन त्रिवेदी का पुत्र लखन त्रिवेदी व शिव लखन त्रिवेदी वहॉ आ धमके और राजन को देख गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध उसने किया तो दोनों भाईयों ने उसे लाठी डण्डो से पीट पीटकर मौत के घाट उतार किया। वहीं शोर शराबा सुनकर मृतक का बड़ा भाई विमलेश पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी जान से मारने की नियत से उसे दबा लिया। किसी तरह से विमलेश ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। उधर हत्या की सूचना पाते ही मौके में पहुंचे आलाधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजते हुये एक हमलावर लखन त्रिवेदी को हिरासत में ले लिया जबकि उसका भाई शिव लखन त्रिवेदी भाग जाने में सफल रहा। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई विमलेश तिवारी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके भाई की हत्या की गई है। उधर पुलिस दूसरे हमलावर की तलाश में संदिग्ध ठिकानों में छापे मार रही है। उधर पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द से दूसरा हमलवार पुलिस हिरासत में होगा।