Monday , December 23 2024

कान्हा गौआश्रय स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति ने नगर पालिका परिषद सदर के कान्हा गौआश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में हरा चारा नही पाये जाने पर निजी कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाये।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खाली जमीन का चिन्हांकन करते हुए गौवंशो हेतु हरे चारे की बुआई करायी जाये, जिससे गौवंशो को हरे चारे की उपलब्धता हो सके। उन्होंने कहा कि गौशाला में स्वच्छ पीने के लिए पानी, नियमित साफ सफाई करायी जाय और छोटे पशुओं को बड़े व झगड़ालू पशुओं से अलग रखा जाये। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।