Monday , December 23 2024

सदर विधायक ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी द्वारा शनिवार को पुरानी तहसील स्थित उप निबन्धक कार्यालय परिसर की सड़क का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बीच शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया गया। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस परिसर स्थित 120 मीटर की लंबाई की सीसी रोड 9 लाख 92 से निर्मित है।
सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी ने कहा कि परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय एवं डूडा ऑफिस है कर्मियों के आवास है। परिसर में प्रतिदिन हज़ारो व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। परिसर में अधिवक्ताओं के चेम्बर है जिन्हें सड़क निर्मित होने से अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में जलभराव एक गंभीर समस्या थी। सड़क बन जाने से सभी की समस्याएं समाप्त होगी। इस मौके पर डीबीए पूर्व अध्यक्ष बलराज उमराव, आरईएस जेई नदीम उद्दीन, अरुण गुप्ता, रवींद्र यादव, मो साबिर एडवोकेट, बृजेन्द्र यादव, नवाब मालिक, मो हारून, दुर्गेश गुप्ता, सलीम एडवोकेट आदि मौजूद रहे।