Thursday , December 19 2024

दलित महिला को पीटा, छेड़खानी का लगाया आरोप

फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाने के एक गांव की रहने वाली दलित महिला ने स्थानीय दबंग युवक पर छेड़छाड़ और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित महिला एसपी ऑफिस पहुंची जहां पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाने के एक गांव की दलित महिला ने बताया कि वो अपने मकान के पीछे घर का दरवाजा लगवा रही थी, तभी गांव का युवक वहां पहुंचा और दरवाजा लगाने का विरोध करने लगा। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने कहा कि ये ग्राम समाज की जमीन है। प्रधान की अनुमति से केवल दरवाजा लगा रही है। इतने में कुछ और युवक मौके पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौच और मारने पीटने लगे, तभी गांव के कुछ लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने मामले की शिकायत स्थानीय चौकी के साथ ही पुलिस के अधिकारियों से की, लेकिन कहीं कोई भी सुनवाई नहीं हुई, उल्टा दबंग युवक उसे पुलिस की कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है।