फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक अधजली युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के अजनई गांव स्थित ससुर खदेरी नदी के पास की है। बताया जा रहा है कि अजनई निवासी सूरज सिंह के सरसों के खेत में बबूल के पेड़ के नीचे एक 25 वर्षीय युवक की अधजली लाश पाई गई है। लाश के मिलने आसपास के इलाकों सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही खागा क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह, खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, हथगाम थाना में तैनात उपनिरीक्षक अविनाश सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। हालांकि पुलिस ने अधजली शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। वहीं क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के अजनई गांव की सीमा पर एक शव जली अवस्था में पाया गया है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जो हमारा वैज्ञानिक विशलेषण का तरीका है उन विधियों के तरीके का प्रयोग किया जाएगा। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। कहाँ का रहने वाला व्यक्ति है। सबसे पहले शिनाख्त जरूरी है। उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।