Monday , December 23 2024

विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग निर्माण के लिए निकली पैदल यात्रा

खागा /फतेहपुर। बीते दो दशकों से ध्वस्त पड़े विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग निर्माण की आवाज बुलंद करते हुए बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार विजयीपुर कस्बा से 35 किमी की पद यात्रा शुरू कर दी। एकात्म मानव दर्शन पद यात्रा को लोकतंत्र सेनानी किशनपाल सिंह ने तिरंगा देकर रवाना किया। देश भक्ति गीतों संग रवाना हुई पद यात्रा में शामिल स्वयंसेवकों का लोगों ने जगह-जगह रोककर उत्साह बढ़ाया।
विजयीपुर कस्बा से प्रारंभ हुई पद यात्रा पहले दिन 18 किमी की दूरी तय करेगी। असोथर कस्बा स्थित एक मंदिर परिसर में प्रथम दिन की यात्रा का विश्राम होगा। विजयीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में लगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ में सर्वप्रथम माल्यार्पण करके स्वंयेसेवकों ने यात्रा आरंभ की। यात्रा संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय के अलावा पहले दिन की यात्रा में रामेंद्र दीक्षित, राजा त्रिवेदी, परमेश निषाद, बीडीसी हिमांशु त्रिपाठी, दुर्गेश अवस्थी, नास्त्रोदमस त्रिपाठी, संदीप मौर्य लोधौरा, धर्मेंद्र प्रधान सेलरहा, योगेंद्र सिंह, खेमचंद्र निषाद आदि लोग रहे। रानीपुर बहेरा, मोगरिहापुर, नरैनी, अकबरपुर बड़वा तथा पुर गांव मोड़ पर यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। सड़क निर्माण और लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर निकली यात्रा के प्रति ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। शालिकराम, बिटान देवी, भूरा आदि बुजुर्गों ने बताया कि ध्वस्त सड़क की वजह से वह लोग वर्षों से परेशानी उठा रहे हैं। यात्रा में युवाओं का जोश व और विश्वास देखकर भरोसा हो गया है कि इस बार जरूर हल निकलेगा। स्वयंसेवकों की मांग रही कि ध्वस्त पड़े मार्ग का अविलंब काम शुरू करावें, जिम्मेदार काम की तारीख बतावें।