Saturday , January 11 2025

भाकियू टिकैत गुट ने पंचायत कर बीडीओ के समक्ष रखी मांगें

खागा/फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) द्वारा शुक्रवार को विकास खंड ऐरायां के कार्यालय परिसर में महापंचायत आयोजित कर किसान व आमजनमानस के हित में खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष कई मांग रखकर अतिशीघ्र निस्तारण कराने की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि शुक्रवार को ऐरायां ब्लॉक कार्यालय परिसर में ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें नव पदाधिकारियों की भी घोषणा हुई। ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा घोषित कमेटी में ब्लॉक उपाध्यक्ष के तौर पर विजय पाल, ब्लॉक मुख्य सचिव के पद पर दीपक शर्मा, ब्लॉक युवा प्रभारी के पद पर कंधई लाल तथा ब्लॉक सचिव के पद पर आशाराम यादव के मनोनयन के साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतों की कमेटी भी घोषित की गई है। इसके बाद खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की है जिसमें प्रमुखता से आवारा पशुओं की समस्या, पंचायतों में बनें अपूर्ण बारात घरों का निर्माण व मरम्मत के साथ ही जल-नल समस्या, सड़क-खड़ंजा आदि के निर्माण को प्राथमिकता से समाधान कराने की बात रखी है जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कार्यों की जांच कराकर समाधान कराए जाने की बात कही है। इस दौरान दर्जनों की तादाद में भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।