अतर्रा। रामचरित मानस जहां मानव में कर्तव्यों का बोध कराती है वहीं मनुष्य में उत्तम चरित्र का निर्माण करती है। यह बातें खेरिया में राष्ट्रीय ग्रामीण अंचल रामायण मिले के प्रथम दिवस पर चित्रकूट के संत डा. मदन गोपाल दास ने मेले का उद्घाटन करते हुए कही। तहसील अंतर्गत ग्राम खेरिया मैं विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुधवार को सोलवे पांच दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण अंचल रामायण मेला का उद्घाटन चित्रकूट चित्रकूट प्रथम मुखारविंद के अधिकारी संत मदनगोपाल दास ने किया उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरितमानस समाज में चरित्र निर्माण का काम करती है एक ओर जहां कर्तव्यों का बोध कराती है वही इस कलयुग में जीव को भवसागर से पार लगाती है उन्होंने कहा कि रामचरितमानस समाज में उत्तम चरित्र का निर्माण करती है। कार्यक्रम में छतरपुर के कलाकार संतोष कुमार पटेरिया जय गोपाल सिंह राम जी ने रामचरितमानस के महत्व पर प्रकाश डाला व रामचरितमानस की आलोचना करने वालों के प्रति आक्रोश जताया राम प्रताप शुक्ल मानस किंग करने मानस के शोध व मानस की महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला चित्रकूट के कौशल किशोर रबारी रामसखा पटेल ने भी रामचरितमानस को उत्तम शास्त्र बताते हुए कहा कि यह मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण शास्त्र है इस दौरान आयोजक अधिवक्ता विमल कांत तिवारी,पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ विवेक बिंदु तिवारी, ने सभी का आभार व्यक्त किया कलाकारों ने भक्ति रस गीतों के द्वारा लोगों का मन मुक्त कर दिया।