– पुलिस ने शमशान घाट से शव को कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेजा
– मृतक के भाई ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम मंझूपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय युवक जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहीं परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए आदमपुर गंगाघाट ले गये। तभी सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंझूपुर गांव निवासी रामखेलावन पाल का पुत्र राजकुमार पाल ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन लेकर सदर अस्पताल लायें। जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं परिजन पहले शहर के एक निजी अस्पताल में ले गये। जहां जवाब मिलने पर कानपुर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे। जवाब मिल जाने पर घर वाले उसे लेकर गांव आ रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड दिया। उधर परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अन्तिम संस्कार के लिए आदमपुर गंगाघाट ले गये। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस घाट पहंुची शव को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का चचेरे भाई शिवबरन पाल ने बताया कि मृतक की पत्नी प्रियंका उसके भाई को आये दिन प्रताडित करती थी ससुराल में कम मायके में ज्यादा रहती थी। शादी 10 मई 2020 में हुई थी। पत्नी के ससुराल न आने से क्षुब्घ उसके भाई ने घटना को अंजाम दिया है।