Saturday , December 21 2024

पत्र व वाल पेंटिंग से विशेष धर्म समुदाय को बनाया जा रहा निशाना

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के रमवां चौराहे के समीप स्थित एक विशेष धर्म समुदाय के लोगों के मकानों व दुकानों में कुछ अराजकतत्वों द्वारा पत्र चिमकाकर व वालपेंटिंग करके निशाना बनाकर उन्हें क्षेत्र को छोड़ने की धमकियां दी जा रही हैं। जिससे लोगों में असुरक्षा व भय का माहौल व्याप्त है। पीड़ितों ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
अधिवक्ता मो. आसिफ एडवोकेट की अगुवाई में अंदौली गांव निवासी वकील खान पुत्र मो. सलीम ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि रमवां चौराहे के समीप एक मकान बनवाया है। जिस पर अभी निवास नहीं कर रहा है। एक फरवरी को जानकारी मिली कि उसकी दुकान का जीना व छज्जे की रेलिंग तोड़कर उसकी दीवार पर धमकी भरापत्र चिपकाया गया था। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बताया कि समीप में ही मल्हू उर्फ इदरीस पुत्र अब्दुल मजीद निवासी अंदौली की दुकान की दीवार पर पर्चा प्राप्त हुआ। जिस पर लखा था आसिफ, मल्हू व इसराफील ये सभी आतंकवादी हमारा हिंदू बाहुल्य क्षेत्र छोड़ दें अन्यथा इनको 72 हूरों के दर्शन कभी भी करा देंगे। बताया कि आसिफ, मल्हू, इसराफील की दुकान भी उसके मकान के पास स्थित है। इनकी खेती भी रमवां गांव में है। जिस वजह से इनका व परिवारीजनों का रमवां गांव में आना-जाना लगा रहता है। दुकान के कुछ दूर फैज मो. पुत्र मो. शरीफ की इलेक्ट्रिक वेल्डिंग की दुकान है। जिनकी दुकान पर काले रंग के पेंट से लिखा गया कि आतंकवादी सालो हमारा क्षेत्र छोड़ दो, तुम सब मारे जाओगे। इस तरह के धमकी भरे शब्द दीवारों पर लिखे जाने व पत्र चिपकाये जाने से विशेष धर्म समुदाय के लोगों के बीच भय व असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है। बताया कि ऐसे अराजकतत्व धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं। अगर इन अराजकतत्वों पर कार्रवाई न की गई तो वह सम्पत्ति व जान-माल का नुकसान पहुंचा सकते हैै। मांग किया कि अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जाये।