फतेहपुर। मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने फिजिक्स वाला के साथ सम्बद्धता कर ली है। अब जनपद के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें जयपुरिया स्कूल में ही सही मार्गदर्शन मिलेगा। जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
उड़ान कार्यक्रम के समापन के बाद जूम मीटिंग में पीडब्ल्यू के सीईओ अलख पांडेय ने स्कूल में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कैरियर को ऊंचाई पर ले जाने वाली नीति व नियम पर चर्चा की और बताया कि जयपुरिया स्कूल ने फिजिक्स वाला के साथ सम्बद्धता की है। जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने बताया कि भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अलख पांडेय (फिजिक्स वाला) का जयपुरिया स्कूल के साथ यह जुड़ाव सचमुच इस पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है। स्कूल ने जिले के छात्र-छात्राओं को सुविधा प्रदान करके दूर-दूर बाहर शहरों में जाकर जेईई, नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को शहर के अंदर ही सही मार्गदर्शन सुलभ रूप से उपलब्ध करा दिया है। बताया कि स्कूल की सकारात्मक सोंच के परिणामस्वरूप अलख पांडेय का व्यापक और अत्याधुनिक अनुभव यहां के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को सरलता से प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पीडब्ल्यू टीम के सदस्यों ने सभी को आश्वस्त किया कि अब सभी छात्र-छात्राओं को जयपुरिया स्कूल के माध्यम से बेहतर शैक्षिक सेवाएं लगातार प्रदान की जायेंगी। प्रबंधिका रंजना सिंह ने सभी को बधाई देते हुए आभार जताया और भविष्य में विद्यालय द्वारा हित में ऐसे कार्यक्रमों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।