Monday , December 23 2024

 कानपुर: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में कोचिंग संचालक गिरफ्तार

कानपुर। सचेंडी थाना क्षेत्र के बिनौर गांव में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने इस सम्बंध में तहरीर लेकर तत्काल मुकदमा दर्ज करके आरोपित कोचिंग संचालक को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त निशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सचेंडी के बिनौर गांव में कोचिंग चलाने वाले एक युवक ने तेरह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर भगा दिया। मामला संज्ञान में आते ही इस संबंध में पीड़ित छात्रा के परिवार से तहरीर लेकर तत्काल आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई। एसीपी ने बताया कि आरोपित कोचिंग संचालक को गिरफ्तार करके मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।