Monday , December 23 2024

विभागीय कार्यों में प्रगति ना मिलने पर जिलाधिकारी ने लगाई अधिकारियों को फटकार

रिर्पोट: अविनाश पाण्डेय
मो 0: 8400971792

रायबरेली (अमर चेतना): जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए सिंचाई, उद्योग, उद्यान, डीपीआरओ, मनरेगा, सीवीओं, समाज कल्याण अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, आयुष्मान कार्ड सम्बन्धित अधिकारी आदि अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण न पाये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया सीएमओं व सीएमएस को निर्देश परिवार नियोजन सम्बन्धित योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले विकास व निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता किसी भी स्तर पर न बरती जाए !आपको बता दें कि, डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि, लक्ष्य के अनुरूप कार्यो की पूर्ति की जाए ताकि मण्डल व प्रदेश में जनपद की रैंकिंग प्रथम स्थान आये। उन्होंने कहा कि, कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करे। आधे अधूरे आर्पूण कार्य है जिसकी सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है परन्तु कार्यो को पूर्ण नहीं किया गया है उन्हें शीर्ष प्राथमिकता तत्काल पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्य अवशेष या अपूर्ण हो उन्हें तत्काल पूर्ण कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि, बारिश में जिन लोगों के पास घर नही है या जर्जर स्थिति में है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नियमानुसार आवास दिलाये जाने के साथ ही तेजी से आवासों का निर्माण कराये। निर्माण व विकास के कार्यों में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की अनदेखी न होने दें। लक्ष्य के अनुरूप आवासों का निर्माण तथा नियमित मॉनिटरिंग का कार्य भी किया जाए।
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि, सामुहिक विवाह के कार्यक्रमों में रूची लेकर लक्ष्य को पूर्ण करें। समाज का बहुत बड़ा वर्ग शादी विवाह में लगन आदि न मानकर सबदिन बराबर के अनुरूप सामुहिक विवाह कराये इसमें गायत्री परिवार, बौद्ध, मौलवी, आर्य समाज, हिन्दु धर्म के जागरूक परिवार आदि की मद्द से सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करके शासन की मंशा के अनुरूप विवाह कार्यक्रम योजना में प्रगति लाये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया, सीएमएस डा0 एन0के0 श्रीवास्तव, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद सहित आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।