Wednesday , December 18 2024

किसानों का संकट दूर करेगा डाक विभाग, 13वीं किस्त से नहीं होंगे वंचित

– पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हैं 328631 किसान, डाक विभाग में खुलेंगे खाते
-13वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी, आधार सीडिंग के साथ भूलेख अंकन कराना जरूरी

मीरजापुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों के खाते अब डाकखाने में खोले जाएंगे। डाक विभाग खाता खुलवाने के लिए किसानों को प्रेरित करेगा। इसके लिए कृषि विभाग और डाक विभाग के कर्मचारी मिलकर किसानों को प्रेरित भी करेंगे। जिन किसानों के बैंकों में पहले से खाते खुले हुए हैं, वे भी डाकखाने में खाता खुलवा सकेंगे। शासन ने ऐसा निर्णय एनपीसीआइ से आधार लिंक होने में आ रही दिक्कतों को देखकर लिया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जिले के 328631 किसान जुड़े हैं। योजना में पारदर्शिता लाने के लिए शासन की तरफ से किसानों के खाते की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, एनपीसीआइ से आधार लिंक के साथ भूलेख अंकन की प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया है। इसके बाद से ही किसान परेशान हैं। ऐसी स्थिति में किसानों के खाते में 13वीं किस्त पहुंचने पर संकट खड़ा हो गया है। इस प्रकार की तमाम शिकायतें जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शासन तक पहुंचाई गई। शासन ने अब किसानों के खाते डाकखाने में खुलवाने का निर्णय लिया है।

उप कृषि निदेशक डा. अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि किसान 100 रुपये में डाक विभाग में खाता खुलवा सकते हैं। डाक कर्मचारी सारी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे। खाते की एनपीसीआइ और आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। इससे किसानों को आगामी किस्त से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।

सभी राजकीय कृषि बीज गोदामों पर आइपीपीबी लगाएगा शिविर
उप कृषि निदेशक डा. अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसान एनपीसीसआइ में आधार सीडिंग जल्द करा लें वरना 13वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। इसके लिए पांच फरवरी तक सभी राजकीय कृषि बीज गोदामों पर शिविर का आयोजन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक करेगा। 12वीं किश्त ले चुके किसान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाकर एनपीसीसआइ में आधार सीडिंग करा लें।