कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की महिला मीरा सेन पत्नी राम सुचित की जमीन से दबंग प्राण नाथ जबरिया रास्ता मांग रहा है जब मीरा देवी ने अपनी जमीन से रास्ता देने से इंकार कर दिया तो आए दिन उसके घर में चढ़कर महिला के साथ गाली गलौज और अत्याचार किया जा रहा है कई बार तो दरवाजे में लात मारकर दरवाजा तोड़ने का प्रयास भी दबंग कर चुका है महिला ने चरवा थानेदार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग के गाली गलौज से परेशान होकर घर के भीतर घुस गई लेकिन उसके बाद भी दबंग ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया है और लगातार गाली गलौज जान से मारने की धमकी दबंग दे रहा है महिला ने तहरीर देकर पुलिस से दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है