फतेहपुर। जिले में मंगलवार को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्र का खुलासा करते हुए शस्त्र आपूर्ति करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित असलहों के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाईन सभागार में शस्त्र फैक्टरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि खागा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर सदस्य अवैध असलहा बनाकर जिले सहित आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। इस पर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी और एसओजी द्वितीय प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में टीमों ने आज दोपहर कटोघन गांव के पुरानी नहर कोठी में छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि छापेमारी में पुलिस टीम को 16 अवैध देशी तमंचा, सात जिंदा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया और राम सजीवन कोरी (50) निवासी बिलन्द्पुर थाना कोतवाली फतेहपुर व दशरथ (58) पुत्र गया प्रसाद निवासी कांधी थाना मलवां जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।